Milnd Soman और Ankita Konwar का Haldi Ceremony का Video Viral, शनिवार को दोनों हुए एक | Boldsky

2018-04-23 18

Milind Soman and Ankita Haldi ceremony has became buzz of the town, Haldi video is catching the eyes of everyone. Even Milind Soman has shut down rumours of his breakup with his girlfriend in the most definitive way possible. The 52 -year-old actor, model and fitness enthusiast is set to tie the knot with Ankita Konwar in a private ceremony in Alibaug on Saturday evening.

इंडिया के टॉप मॉडल्स में से एक और फिटनेस फिक्र मिलिंद सोमेन, अंकिता के साथ विवाह बंधन में बंध गए हैं । दोनों की शादी के समारोह अलीबाग में हुए। हालही में मिलिंद और अंकिता की हल्दी वीडियों भी सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रही है। बता दें लंबे रिलेशनशिप के बाद ये जोड़ी एक हो गई है, वहीं अक्सर दोनों अपने प्यार का इजहार सोशल मीडिया पर करते रहे हैं। शादी के साथ साथ हल्दी में भी मिलिंद और अंकिता के कई करीबी दोस्त मौजूद नजर आए ।

Free Traffic Exchange